Posts

Showing posts from August, 2017

नंदा के आंगन में सुरों की धूम

Image
मार झपेका सुरम्याली, कौतिक एगो.............. नंदा देवी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों कीे धूम - सर्वदलीय महिला समिति की महिला टीम प्रथम  झोड़ा प्रतियोगिता में 9 महिला टीमें हुई शामिल रही अल्मोड़ा। हमारे संवाददाता नंदा देवी मेले के अवसर नगर में दिन रात सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची हुई है। बुधवार को दिन में नगर सहित नगर से लगे विभिन्न क्षेत्रों की महिला टीमों ने हिस्सा लिया। झोड़ा प्रतियोगिता में महिलाओं की टीमों ने पुराने झोड़ा गीतो का गायन और प्रदर्शन किया।  बुधवार को दोपहर में नंदा देवी परिसर में आयोजित झोड़ा प्रतियोगिता में महिला टीम धारानौला, महिला टीम दुगालखोला, मातृ शक्ति शिशु मंदिर महिला टीम, सर्वदलीय महिला समिति, महिला दल रैलापानी, महिला दल न्यूकालोनी सरसों, महिला दल सरकार की आली, महिला दल खत्याड़ी, न्यू इंदिरा कालोनी की टीमो ने हिस्सा लिया। इससे पूर्व महिलाओं की टीम ने कचहरी मल्ला महल से झोड़ा गाते हुए चौक बाजार पहुंची

तिरंगे की अपमान की चीनी साजिश....

अल्मोड़ा।  यहां धारानौला को जाने वाले मार्ग में बावनसीढ़ी के पास एक प्राइवेट स्कूल के सामने एक जूते की दुकान में चीन निर्मित जूतों की एक खेप आई है, जिसके पैकिंग वाले डिब्बों में तिरंगा बना हुआ है। भारत के राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के मामला प्रकाश में आते ही हड़कंप मच गया और काफी संख्या में लोग दुकान के बाहर एकत्रित हो गये। मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस फोर्स भी दुकान पर पहुंच गयी और एसएसपी ने तिरंगे का निशान बने जूतों की पूरी खेप जब्त करने के निर्देश दे दिये। मिली जानकारी के अनुसार बावनसीढ़ी के निकटवर्ती बोरा शू कलेक्शन गत दिनों पैकिंग में मेड इन चाइना जूतों की एक खेप आई। जब जूतों का यह डिब्बा खोला गया तो उसमें हर पैकिंग में ऊपर की ओर तिरंगा बना दिखाई दिया। इस मामले की जानकारी जैसे ही मीडिया कर्मियों को मिली तो वह इस प्रतिष्ठिान में पहुंच गये। इस बीच किसी ने मामले की सूचना पुलिस को भी दे दी। पुलिस ने दल-बल के साथ मौके पर आकर इस प्रतिष्ठान में पहुंचे जूतों की जांच की। इसमें पाया गया कि यह मेड इन चाइना लिखे जूते हैं, जिनमें पैकिंग के दौरान तिरंगा बना हुआ है। इधर एसएसपी पी रेणुका देवी ने कह
Image
सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला- आज से एक साथ तीन तलाक असंवैधानिक Tue Aug 22 12:07:07 IST 2017 नई दिल्ली (जेएनएन)।  मुसलमानों में प्रचलित एक बार में तीन तलाक की वैधानिकता पर सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने एक साथ तीन तलाक को असंवैधानिक करार देते हुए तीन तलाक पर 6 महीने तक रोक लगा दी है। कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि इस मामले में वह संसद में कानून बनाए।  क्या कहा कोर्ट ने एक साथ तीन तलाक असंवैधानिक। सुप्रीम कोर्ट ने तीन - दो के बहुमत से सुनाया फ़ैसला।  तीन तलाक पर 6 महीने की रोक। मुख्य न्यायधीश जेएस खेहर और जस्टिस अब्दुल नज़ीर ने कहा ये 1400 साल पुरानी प्रथा और मुस्लिम धर्म का अभिन्न हिस्सा। कोर्ट नहीं कर सकता रद। जस्टिस कुरियन जोसेफ़, जस्टिस आरएएफ़ नारिमन और जस्टिस यूयू ललित ने एक बार मे तीन तलाक को असंवैधानिक ठहराया और इसे खारिज कर दिया। तीनों जजों ने 3 तलाक को संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन करार दिया। जजों ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 14 समानता का अधिकार देता है। जस्टिस नजीर और चीफ जस्टिस खेहर ने नहीं माना था असंवैधानिक। चीफ जस्टिस जेए

शिकार करने को आए शिकार होके चले

बाथरूम में घुसा तैंदुआ, हड़कंप कुत्ते के शिकार के लिए बाथरूम में घुसा दरवाजा बंद होने से दोनों बंद हो गए अल्मोड़ा। कोसी स्थित एक रेस्त्रा में कुत्ते का पीछा कर रहा तैदुआ कुत्ते के साथ ही बाथरूम में घुस गया।बाथरूम  में घुसते ही दरवाजा अपने आप बंद हो गया। इस कारण कुत्ता और गुलदार ढाई घंटे तक बाथरूम में बंद रहे। बाद में वन विभाग की टीम ने ट्रैंकुलाईज कर गुलदार को बाहर निकाला लेकिन गुलदार के साथ बाथरूम में बंद कुत्ता भी सकुशल मिला। वन विभाग की टीम गुलदार को रेस्क्यू सैंटर ले आई है। नर गुलदार की उम्र करीब 5 वर्ष बताई जा रही है यह पूरी तरह स्वस्थ है। जानकारी के अनुसार कोसी में आरटीओ कार्यालय के सामने बसंत सिंह का ग्रीन वैली नाम से रेस्त्रां है सोमवार की तड़के करीब साढ़े चार बजे गुलदार पड़ौस के एक मकान की छत पर भौंक रहे कुत्ते के पीछे पड़ गया। बदहवास कुत्ता अपनी जान बचाने बसंत सिंह के भवन के सामने बनाए गए बाथरूम में घुस गया। कुत्ते के पीछे बाथरूम के भीतर तैंदुआ भी धुस गया आनन फानन में बाथरूम का दरवाजा बंद हो गया। शोरगुल सुनकर बसंत सिंह और अन्य लोग बाहर आए और बाथरूम के दरवाजे को बंद कर

अथ जागेश्वर प्रबंधन कथा

जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति गठन को प्रशासन भी असमंजस में अल्मोड़ा। एक ओर राजनैतिक दलों के सदस्य जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के पदों पर कब्जा जमाने को बेताब हैं। दूसरी ओर अंतिम सूची तैयार करने में प्रशासन के पसीने छूटे हुए हैं। प्रबंधन समिति का गठन आला अधिकारियों के लिए गले की फांस बना हुआ है। इसी का नतीजा है कि एक माह बीतने के बावजूद अधिकारी सूची को राज्यपाल तक नहीं पहुँचा पाए हैं। दरअसल, जागेश्वर प्रबंधन समिति का कार्यकाल बीते जून में ही खत्म हो गया था। लिहाजा तत्कालीन डीएम सविन बंसल ने बीते 28 मई को कमेटी गठन की विज्ञप्ति जारी कर दी थी। आवेदन के लिए भाजपा नेताओं का जमावड़ा लग गया था। जिसमे प्रदेश से लेकर मंडल स्तर के भाजपाइयों ने आवेदन किये थे। इस मामले ने मीडया में खूब सुर्खियां बटोरी थी। मामला संज्ञान में आते ही डीएम ने मामले की जांच आनन-फानन में एलआईयू को शौप दी थी। एलआईयू जांच में छह भाजपाई और दो कांग्रेसियों द्वारा कमेटी में पद के लिये आवेदन की पुष्टि हुई थी। लिहाजा डीएम ने पूरी प्रक्रिया को  निरस्त कर दिया था। इससे प्रदेश की राजनीति में भी भूचाल आ गया था। इसके बाद एक जुलाई
विधिवत पूजा अर्चना के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज करेंगे नंदादेवी मेले का उदघाटन अल्मोड़ा। ऐतिहासिक नंदादेवी महोत्सव का उदघाटन 26 अगस्त को पर्यटनमंत्री सतपाल महाराज करेंगे। वह समापन के अवसर पर एक सितंबर को निकाली जाने वाली मां नंदा सुनंदा की षोभायात्रा में भी षामिल होगे। मेले में वैदिक रीति रिवाज से होने वाली पूजा अर्चना के साथ ही रंगारंग व आकर्शक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मेलाअवधि में धूम रहेगी। गीता भवन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए नंदा देवी मेला कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि अल्मोड़ा का मेला एक ऐतिहासिक मेला है। उन्होंने बताया कि 26 अगस्त पंचमी को मंदिर में विधि विधान से गणेश पूजा का आयोजन होगा। 27 अगस्त को शाम को 4 बजे विधिविधान से नंदा देवी मंदिर से समिति और भक्त मिलकर मां नंदा-सुनंदा की प्रतिमा बनाने के लिए मंदिर में लाए जाने वाले कदली वृक्षों को आमंत्रण देने धार की तूनी जाऐंगे। दूसरे दिन 28 अगस्त को सुबह इन कदली वृक्षों को बाजार मार्ग होते हुए नंदा देवी परिसर में लाया जाएगा। इस दौरान महिलाएं कलश यात्रा भ

Jangali janwaro ka atank

ह गए हैं 50 परिवार पलायन कर चुके हैं। यहां धान के खेतों में उगी गडेरी, बेल वाली सब्जियों सहित बरसात की सारी फसल जंगली जानवरों ने बर्बाद कर दी है।  ----------------------------

अनसुनी जनसुनवाई

प्रेस   विज्ञप्ति                                                                                          1 8-8-2017 पंचेश्वर   बांध   की   जनसुनवाईयां छल - बल   व   राजनैतिक   दवाब में   पूरी   की   गई प्रभावित   जनता   के   साथ धोखा   रही ! उत्तराखंड   के   कुंमाऊ   क्षेत्र   में  311 मीटर   ऊँचे   पंचेश्वर   बांध   की  9, 11  व 17  अगस्त   को   चम्पावत ,  पिथौरागढ़   व अल्मोड़ा   जिलो   में   हुई   जनसुनवाईयां छल - बल   व   राजनैतिक   दवाब   में   पूरी की   गई   है।   सत्ताधारी   दल   के   लोगो   ने पूरी   तरह   से   मंचों   पर   कब्जा   रखा। जनसुनवाई   की   स्वतंत्र   प्रक्रिया   को   हर जगह   बाधित   किया।   प्रषासन   भी   पूरी तरह   दवाब   में   रहा।   हम   तीनों   जिलों   के   जिलाधिकारियों , श्री   रविशंकर   जी ,  पिथौरागढ़  24-7-2017  को ;  श्री   इकबाल   अहमद   जी , चम्पावत   को  25-7-2017  व   श्रीमति आशीष   जी ,  अल्मोड़ा   को  3-7-2017 को   मिले   थे।   हमने   सभी जिलाधिकारियों   को  14-09-2006 की   अधिसूचना   के   बारे   में   विस्तार   से बताया ,  कानूनी   व