Posts

Showing posts from May, 2018

केवी की तीन बसों को डीएम ने किया रवाना

Image
केन्द्रीय विद्यालय के अभिभावकों ने की विद्यालय के लिए बसों की व्यवस्था अल्मोड़ा- केवी अल्मोड़ा की अभिभावक संस्था ने विद्यालय के लिए लगाई  गई तीन बसों  को डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया. इस मौके पर एआरटीओ आलोक जोशी भी मौजूद रहे. केएमओ परिसर मे आयोजित कार्यक्रम में उन्होने कहा कि यह पहल सराहनीय हैं इससे बच्चे विद्यालय में सुरक्षित पहुंच पाएंगे साथ ही अन्य विद्यालय भी इससे प्रेरणा लेंगें.    उन्होंने बसों का निरीक्षण भी किया और संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस मौके पर शिक्षक बी राम, सागर मेहता, संजय जोशी, राजा जोशी, किशन जोशी, निर्मल उप्रेती,सोनू गोस्वामी, नरेन्द्र बनैला, मयंक महरा,नरेन्द्र मोहन तिवारी, पंकज दुर्गपाल, बबीता भैसोड़ा, प्रमोद जोशी सहित अनेक लोग मौजूद रहे.

जंगल का यह फल बना रोजगार का जरिया

Image
जंगल का रसीला फल दे रहा रोजगार भिकियासैण में 120 रुपया किलो बिक रहा है काफल भिकियासैंण | पहाड़ का  रसीला फल इन दिनों युवाओं के लिये रोजगार का साधन बना है 35 किमी दूर से बाजार में आ रहा काफल 120 किलो बिक रहा है |     कालाखेत , बगडवार आदि ऊचाँई वाले क्षेत्रों का काफल भिकियासैंण बाजार  में एक सप्ताह से खूब बिक रहा है जो अनेकों लोगों का रोजगार का साधन बना हुआ है | 35 किमी दूर कालाखेत से यहां काफल बेचने आ रहा युवक प्रेम कुमार का कहना है कि काफल पेड़ से तोड़ने में काफी मेहनत लगती है एक घंटे में दो किलो भी तोड़ना मुश्किल होता है | बताया कि गांवों के लोग जंगल से काफल तोडते हैं उनसे खरीदकर लगभग बीस किलो बेचने के लिये ला रहा है काफल की फसल ठीक होने की वजह से एक सौ बीस रूपया किलो बिक रहा है | जिस दिन की ठीक ध्याड़ी निकल जाती है | प्रेम ने बताया वह हाईस्कूल पास है अपने परिवार की गुजर बसर काफल के अलावा खेतो में आलू , मूली , बिन, मिर्च  , बैगन आदि उगाकर करता है इस कार्य में उसके घर के सभी सदस्य सहयोग करते हैं