Posts

Showing posts from February, 2018

जन शून्य गांवों के बंजर रयासतें

किसी भूतिया इलाके से कम नहीं दिखता यह गांव अल्मोड़ा।  उत्तराखंड के पर्वतीय भू-भागों से निरंतर हो रहा पलायन राजनैतिक दलों व बारी-बारी से सत्ता में काबिज होने वाले भाजपा-कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय दलों की उदासीनता के चलते महज एक राजनैतिक मुद्दा बनकर रह गया है। जिसकी बानगी ताड़ीखेत ब्लाक के खूंटधामस क्षेत्र के निकटवर्ती रूमा गांव में देखने में आई है, जहां पूरा का पूरा गांव ही खाली हो चुका है। यह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट व विधायक व उप नेताप्रतिपक्ष करन महरा के विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है। ज्ञात रहे कि पलायन रोकने को प्रदेश में पलायन आयोग का भी गठन कर दिया गया है, लेकीन इसके कोई सार्थक परिणाम आज की तारीख में दिखाई नहीं दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि रूमा गांव सड़क मार्ग लगभग सात किमी की दूरी पर स्थित है। यहां पहुंचने के लिए तीन किमी की खड़ी चढ़ाई चढऩी पड़ती है। 40 साल पहले यहां करीब 80 परिवार रहते थे, लेकिन बिजली, पानी, स्वास्थय, शिक्षा व सड़क जेसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में यहां के वाशिंदे गांव से एक-एक करके पलायन करते रहे और देखते ही देखते पूरा का पूरा गांव खाली हो गया। अंतिम परिवार