Posts

Showing posts from October, 2017

संवैधानिक पैरोकार के असंवैधानिक बोल कहा हो रही है नीच पत्रकारिता.......

Image
अल्मोड़ा।  विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान की जुबान शनिवार को बुलाई गई प्रेस वार्ता में फिसल पड़ी। जब वह तमाम मीडिया कर्मियों के समक्ष अपनी बात रखते हुए अपने खिलाफ छपने वाले बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे ‘नीच पत्रकारिता’ बोल बैठे। दरअससल, विगत दिनों पालिका विस्तार मामले में अपने खिलाफ छपे बयानों से असहज हुए उत्तराखंड विधानसभा उपाध्यक्ष इतना उखड़े कि अपनी ही बुलाई गयी पत्रकार वार्ता में उनके खिलाफ बयान छापने को नीच पत्रकारिता की संज्ञा दे बैठे। इसका वहां आये पत्रकारों ने तीव्र विरोध शुरू कर दिया। हंगामे के बीच पत्रकार प्रेस वार्ता का बहिष्कार करने तक को तैयार हो गये। हालत को भांपते ही चैहान को अपनी गलती का अहसास हुआ तो वह कहने लगे कि, ‘‘उन्होंने अपने खिलाफ बयान देने वाले लोगों को नीच कहा है, पत्रकारों को नही।’’ फिर काफी बहस के बाद जब वह अपने को डिफेंड नही कर सके तो मांफी मांगते नजर आये। यह मामला शाम के लगभग चार बजे के आसपास का है। विधानसभा उपाध्यक्ष व अल्मोड़ा के विधायक रघुनाथ सिंह चैहान ने यहां स्थानीय जोश्ज्यू होटल में एक प्रेस वार्ता आयोजित की थी। पत्रकारों ने जब उन

उसे था क्रिकेटर बनने का जुनून इसलिये उठाया यह कदम

Image
 26 सितंबर को लापता हुआ आर्मी पब्लिक स्कूल का छात्र विशाल जड़ौत की सकुशल बरामदगी कर ली गई है। उसकी पुणे में बरामदगी में वहां के उत्तराखंड मूल के निवासियों व दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने काफी मदद की। यहां पुलिस कार्यालय में काउंसलिंग के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इस बालक की गुमशुदगी अल्मोड़ा कोतवाली में दर्ज थी। उल्लेखनीय है कि आर्मी पब्लिक स्कूल कक्षा 9 में पढ़ने वाला छात्र गत 26 सितंबर को लापता हो गया था। उसकी तलाश में परिजनों ने काफी प्रयास किये, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इसके बाद अल्मोड़ा कोतवाली में उ सकी गुमशुदगी दर्ज की गई। अल्मोड़ा पुलिस के अनुसार इसकी विवेचना उप निरीक्षक संतोष देवरानी (चैकी बेस अस्पताल अल्मोड़ा) ने की। विवेचना में गुमशुदा विशाल के दिल्ली में होने की सूचना मिली। पुलिस टीम दिल्ली तलाश में गयी तो पता चला कि उक्त बालक मुरैना मध्य प्रदेश में है। मुरेना मध्य प्रदेश में पुलिस टीम द्वारा तलाश की गयी तो पता चला कि वह पूना (महाराष्ट्र) में है। जिस पर कांस्टेबल दिनेश सिंह रावत व उसके परिजनों के द्वारा विशाल को स्थानीय पुलिस के सहयोग से पूना रेलवे स्टेशन महा

पूर्व सीएम रावत का बयान भाजपा की नजर में कौन हैं देशद्रोही

Image
अल्मोड़ा।  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अल्मोड़ा- प्र जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर राष्ट्रवाद की आड़ में लोकताांत्रिक विरोधियो के देशप्रेम पर सवाल उठाने का आरोप लगाया. उन्होोने कहा कि पूर्वसभा चुनाव में केवल 39 फीसदी जनता का  ही वोट भाजपा को मिला तो क्या 61 प्रतिशत देेेश प्रेमी नहीं है?   मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज यहां आयोजित एक सभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने का कार्य किया और भाजपा की कंेद्र व राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अच्छे दिनों का वादा कर सत्ता में आयी भाजपा सरकार ने लोगों की जिंदगी तबाह करके रख दी है। उद्योग बंद हो रहे हंै और सरकार कह रही है कि विकास के लिये कुछ कुर्बानी तो देनी ही होगी। यहां रैमजे इंटर कालेज के प्रांगण में आयोजित एक जनसभा में अपने पूरी रौ में बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि इस समय भाजपा सरकार के खिलाफ बोलना देशद्रोह जैसा हो गया है। कहा कि केंद्र सरकार को साढ़े तीन वर्ष पहले लोगों ने अपार बहुमत देकर सत्तासीन किया था और इन वर्षांे में आम आदमी को बहुत कष्ट झेलने पड़े। आज सरकार के खिलाफ आने वाली हर आवाज को कु