Posts

Showing posts from March, 2018
Image
देर से ही सही जागरुक हो रहा है पहाड़ चैत्राष्टमी मेला देघाट मे पहली बार नही की गई बकरे की बलि अल्मोड़ा- देघाट में सैकडो वर्षो से आयोजित होता आ रहा चैत्राष्टमी मेले मे प्रतिवर्ष सप्तमी की रात्री मे बकरो की बलि से कालरात्रि की पूजा होती थी तथा अष्टमी के दिन मे भैंसो की बलि की प्रथा रही लेकिन कुछ वर्षों से भैसों की बलि  तो नही हो रही थी लेकिन बकरे की बलि पूर्णतया बन्द नही हो पा रही थी इस वर्ष प्रशासन की मुस्तैदी से पहली बार बकरो की बलि नही हो सकी जबकी एक दर्जन बकरे बलि हेतु लोगों द्वारा लाए गए थे  लेकिन प्रशासन द्वारा लोगो को समझा बुझा कर बलि नही देने हेतु तैयार करने मे बडी जद्दोजहद करनी पर मन्दिर परिसर मे इस को लेकर काफी देर तक जद्दोजहद की स्थित बनी रही उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल व थाना प्रभारी धर्मबीर सोलंकी बडी मात्रा मे पुलिस बल के साथ पूरी रात मन्दिर परिसर मे डटे रहे जिसमे मन्दिर समिति ने पूरा योगदान दिया

मंजिल पर पहुंचने की जल्दबाजी से निपटी 13 जिंदगियां

Image
Search for: Facebook   Twitter   Google +   Linkdin Home  / Blog / पौनेे चार घंटे में मौत में बदल गई 13 की जिंदगी, अल्मोड़ा में भयंकर बस हादसा अल्मोड़ा March 13, 2018 पौनेे चार घंटे में मौत में बदल गई 13 की जिंदगी, अल्मोड़ा में भयंकर बस हादसा अल्मोड़ा।  ताजगी भरी सुबह में यात्रा कर रहे 13 यात्रियों की जिंदगी महज पौने चार घंटे के अंतराल में मौत के मुंह में समां गई। केमू बस का सफर उनकी जिंदगी का आखिर सफर साबित हुआ। बस के खाई में गिरने से 13 लोगों की मौत से कर किसी को झकझोर कर रख दिया। कारणों का स्पष्ट पता नहीं लग पाया है। देघाट (अल्मोड़ा) से रामनगर (नैनीताल) जा रही केमू की बस टोटाम में गोलूधार के पास लगभग ढाई सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरी दुर्घटना में करीब 13 यात्रियों के मारे जाने की सूचना है। तहसीलदार प्रताप राम टम्टा के अनुसार बस सुबह पांच बजे रामनगर (नैनीताल) के लिए रवाना हुई थी। दुर्घटना सुबह तकरीबन पौने नौ बजे हुई। बस में 25 लोग सवार थे। घायलों को रामनगर स्थित चिकित्सालय ले जाया जा रहा है। घटना स्थल तहसील मुख्यालय से करीब 70 किमी दूर है